बागेश्वर धाम के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बागेश्वर धाम के पास पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पेड़ से लटका मिला शव-

जानकारी के अनुसार रविवार को बागेश्वरधाम के पास पेड़ पर लोगों ने एक युवक का शव फांसी पर लटका देखा। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद शव को फांसी से उतरवाकर पीएम के लिए डेड हाउस भिजवाया। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को यह मालूम चला है कि युवक बदायूं जिले से अकेला बागेश्वर धाम के लिए निकला था। युवक की उम्र 40-50 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस जांच कर रही है। वहीं युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इसके बाद आगे की जांच होगी।