टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस. किर्लोस्कर का 64 साल की उम्र में निधन, बिजनेस हस्तियों ने जताया दुख

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत के ऑटोमोटिव उद्योग के दिग्गज और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम एस. किर्लोस्कर का निधन हो गया है।

राजनीतिक व बिजनेस हस्तियों ने जताया दुख

उन्होंने मंगलवार को 64 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार विक्रम किर्लोस्कर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है। इस संबंध में मंगलवार देर रात कंपनी ने ट्वीट कर कहा कि 29 नवंबर 2022 को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस. किर्लोस्कर के असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके निधन पर राजनीतिक व बिजनेस हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

टोयोटा

दरअसल कई तरह के वाहनों की बिक्री करने वाली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) जापान की ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोयोटा मोटर और किर्लोस्कर ग्रुप का संयुक्त उद्यम है।