देश और दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश का बहुचर्चित केस श्रद्धा हत्याकांड मामले में श्रद्धा का लिव इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला गिरफ्तार हुआ है।
आफताब का हुआ नार्को टेस्ट
इस मामले में आए दिन नये खुलासे हो रहे हैं। वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज किया गया। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में किया गया। आफ़ताब का नार्को टेस्ट 1 घंटा 50 मिनट तक चला। टेस्ट के बाद आरोपी आफताब को डॉक्टर्स के ऑब्जरवेशन में रखा गया। इस दौरान आफताब ने एक बार फिर श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की।
आफताब ने कबूला गुनाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी आफताब ने नार्को टेस्ट के दौरान श्रद्धा की हत्या की बात कबूल की है। उसने कहा कि उसने गुस्से में श्रद्धा की हत्या की। इतना ही नहीं आफताब ने ये भी बता दिया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया और उन्हें कहां फेंका है। आफताब ने ये भी बता दिया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया और उन्हें कहां फेंका। अब दिल्ली पुलिस एक बार फिर आफताब की बताई जगह पर इन सबूतों की तलाश करेगी।
जानें क्या होता है नार्को टेस्ट
नार्को एनालिसिस टेस्ट में सोडियम पेंटोथल का इंजेक्शन शामिल होता है, जिसे ट्रुथ सीरम भी कहा जाता है। इस दवा का प्रयोग किसी व्यक्ति के सोचने समझने की क्षमता को कम करता है, जिससे उन्हें बिना किसी प्रतिबंध के बोलने की अनुमति मिलती है। यह तब होता है जब व्यक्ति कम आत्म-जागरूक हो जाता है और एक कृत्रिम निद्रावस्था में प्रवेश करता है। यह चरण परीक्षकों को विषय पर प्रश्न करने और वास्तविक उत्तर प्राप्त करने की अनुमति देता है। यह टेस्ट किसी मनोवैज्ञानिक जांच अधिकारी या फोरेंसिक विशेषज्ञ की निगरानी में ही किया जाता है। इसे जांच विभागों द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य सामान्य रूप से ज्ञात थर्ड-डिग्री उपचारों का एक विकल्प कहा जाता है।
18 मई को हुई थी हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था। इस मामले में पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आफताब ने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे।