आज 05 दिसंबर है। आज से खजुराहो में साहित्य कला और सिनेमा के संरक्षण, संवर्धन के लिए सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
यह हस्ती होंगी शामिल
यह महोत्सव 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, फिल्म अभिनेता चंकी पांडे, अभिनेत्री सुधा चंद्रन मौजूद रहेंगी। इस महोत्सव में कई बुंदेली फिल्मों सहित 160 से ज्यादा फिल्में प्रदर्शित होंगीं। जिसमें देश, विदेश के फिल्म निर्माता-निर्देशक, अभिनेता हिस्सा लेंगे।