पठान फिल्म के गाने पर बवाल, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप, बागेश्वर धाम ने लोगों से की यह अपील

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इन दिनों फिल्म पठान के एक गाने को‌‌ लेकर लोगों में काफी नाराजगी है।

पठान फिल्म को बायकॉट करने की मांग

दरअसल पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है। जिसके चलते फिल्म के बहिष्कार की मांग की जा रही है। जिस पर कई लोग फिल्म का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसके विरोध में खड़े हैं।

बागेश्वर धाम ने लोगों से की फिल्म न देखने की अपील

वहीं वहीं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से फिल्म न देखने के लिए कहा।‌ उन्होंने इसका बहिष्कार करने के लिए कहा है। जिसके लिए उन्होंने लोगों को शपथ भी दिलाई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से कहा कि फिल्म का विरोध किया तो लोग कलावा बांधने लगे, तिलकधारी बन गए। ‘खान’ सरनेम वाले वैष्णोदेवी मंदिर पहुंचे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों को फिल्म न देखने की शपथ दिलाई।