देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में आईफोन की काफी डिमांड है। इसी बीच आईफोन लवर्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है।
आईफोन 15 की लांचिंग
Apple iPhone 15 Ultra को मार्केट में 1,299 डॉलर (करीब 1,08,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज को सबसे सस्ते आईफोन के साथ पेश करेगी। इन स्मार्टफोन में iPhone 15 और iPhone 15 Plus शामिल होंगे। 2023 में Apple iPhone 15 सीरीज के तहत चार नए मॉडल को लॉन्च कर सकता है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Plus शामिल हैं।
कम कीमत में आएगी एप्पल की नयी सीरीज
रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग आईफोन सीरीज में एप्पल नई जेनरेशन की 3nm A17 Bionic चिप का इस्तेमाल कर सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग चिप में परफॉर्मेंस से ज्यादा बैटरी लाइफ पर फोकस किया जाएगा। इसका मतलब है कि iPhone 15 सीरीज की बैटरी अब तक लॉन्च हुए सभी आईफोन के मुकाबले ज्यादा देर तक चलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में लॉन्च होने वाले iPhone 15 Plus की कीमत इस साल लॉन्च हुए iPhone 14 Plus के मुकाबले कम हो सकती है। वहीं, iPhone 15 Pro मॉडल्स की कीमत मौजूदा iPhone 14 Pro मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा होगी।