Shark tank India सीजन 2 की टीवी पर धमाकेदार वापसी, आप भी ला सकते हैं अपना बिजनेस आइडिया

टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी खबर सामने आई है। सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन काफी मशहूर हुआ। जिसका अब दूसरा सीजन टीवी पर कल सोमवार 2 जनवरी को प्रसारित हो गया है ‌

शार्क टैंक इंडिया

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया ( Shark Tank India) के सीजन 2 की शुरुआत हो गई है। बिजनेस स्टार्टअप को प्रमोट करने वाले इस रियलिटी शो को लेकर लोगों में क्रेज है।

2 जनवरी से हुआ प्रसारण

शार्क टैंक इंडिया एक रियलिटी शो हैं, जिसमें लोग अपने स्टार्टएप आइडिया के साथ आते हैं। शो के जज अगर उनके बिजनस आइडिया से प्रभावित होते हैं तो वो उसमें इंवेस्ट करते हैं। ये शो आप सोनी टी और Sony Liv पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से देख सकते हैं। शो की शुरुआत बीते सोमवार 2 जनवरी से हो गई है। इस शो में अमित जैन के अलावा विनीता सिंह, पियूष बंसल, अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और नमिता थापर हैं।