देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मां ने अपनी नवजात बच्चीं की जान ले ली।
अपनी बच्ची की बीमारी से तंग एक मां ने उठाया भयानक कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खबर अहमदाबाद की है। जहां आसिफ मिया शेख द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उनकी पत्नी फरजाना बानो ने 5 अक्टूबर, 2022 को आनंद जिले के उत्तरसंडा के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। वहीं रविवार सुबह फरजाना बानो ने अपने पति को बताया कि बच्ची गायब हो गई है। जिसकी तलाश की जाने लगी। वहीं सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैद हो गई। कैसे फरजाना बच्ची को बाहर ले गयी और फिर खाली हाथ अंदर आई। महिला ने अपनी बच्ची को अस्पताल के की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने चेक किया तो उन्हें बच्चे का शव मिला। पुलिस ने इस मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पेट की आंत बढ़ने से बढ़ी परेशानी
वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह बच्ची की बीमारी और दर्द से तंग आ गई थी, जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।