दिल्ली जैसा हादसा ग्रेटर नोएडा में, कार ने तीन लड़कियों को मारी टक्कर, कोमा में बीटेक की एक छात्रा

दिल्ली में एक लड़की को टक्कर मारकर कार सवार युवकों ने उसे 12 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे लड़की की मौत हो गई। इस घटना से पूरे देश में उबाल है। यह हादसा 31 दिसंबर व 01 जनवरी के आसपास हुआ।

कार सवार युवकों ने तीन लड़कियों को मारी टक्कर

इसी दिन एक और घटना ग्रेटर नोएडा में हुई। 31 दिसंबर की रात 9 बजे के आसपास कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को गाड़ी से टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्रा को गंभीर चोटे आई है। जो इस समय ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि वह कोमा में है और आईसीयू में एडमिट है। जानकारी के मुताबिक छात्रा का नाम स्वीटी कुमारी है स्वीटी के सिर और पैरों मे गंभीर चोटें आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के जरिए छात्रा के दोस्त इलाज के लिए डोनेशन की मांग भी कर रहे हैं। उसके साथ की दो और छात्राएं जो घायल हुई थी उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार सवार की तलाश शुरू कर दी है।