देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर क्रिकेट जगत से सामने आई है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है।
भारत ने श्रीलंका को हराया
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुरुवार (12 जनवरी) को खेले गए दूसरे मैच में चार विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने ‘मिशन 2023’ की शुरुआत शानदार प्रदर्शन के साथ शुरू की है।
भारत की शानदार जीत
टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर लगातार तीन वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है। उसे पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड ने 1-0 और बांग्लादेश ने 2-1 से हराया था। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 10वीं सीरीज को अपने नाम कर लिया है।