उत्तराखंड: जोशीमठ भू-धंसाव मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

उत्तराखंड से जुड़ी खबर है। उत्तराखंड में स्थित खुबसूरत शहर जोशीमठ अब ध्वस्त होने के कगार पर है। यहां हालात बहुत गंभीर हो रहें हैं।

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

इस बीच एक खबर सामने आई है। आज सुप्रीम कोर्ट जोशीमठ भू-धंसाव से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेगा।

जोशीमठ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

दरअसल स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करते हुए याचिका दी है। याचिका में कहा गया है कि यह घटना बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण के कारण हुई थी और उत्तराखंड के लोगों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता और मुआवजे की मांग की गई थी।