देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यह खबर इराक से सामने आई है।
मैच देखने आए फैंस में मची भगदड़
इराक में 44 साल बाद आठ देशों वाले फुटबॉल टूर्नामेंट अरब गल्फ कप का आयोजन कर रहा था। आठ देशों के अरब गल्फ कप का फाइनल मैच गुरूवार को इराक और ओमान के बीच खेला गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट का जब फाइनल जब होने को आया तो स्टेडियम के बाहर ऐसी भगदड़ मची, जिसमें लोगों को जान गंवानी पड़ी। इसमें बहुत से लोग घायल हो गए। इराक ने इस टूर्नामेंट ता लगभग सफल आयोजन भी करा लिया था। लेकिन जैसे ही टूर्नामेंट का अंत करीब आया तो यह घटना हो गई।
दो लोगों की मौत की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इराक की न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक स्टेडियम में लोग जब टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने के लिये इकट्ठा हुए तब ये भगदड़ मची। इस घटना में करीब 60 लोग घायल हुए, जिसमें कुछ की हालत तो बिल्कुल गंभीर है। घायलों के अलावा हादसे में कुछ मौतें भी हुई। अब तक इस हादसे में 2 लोगों के जान गंवाने की खबर है।