फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। सनी देओल की फिल्म गदरः एक प्रेम कथा आप सभी ने देखी होगी। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला। इस फिल्म के बाद अब इसका दूसरा पार्ट आ रहा है।
जल्द रिलीज होगी गदर 2 फिल्म
अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का पहला लुक कुछ दिन पहले ही सामने आया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। जी हां गदरः एक प्रेम कथा को एक बार फिर से री-रिलीज की जाएगी। अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है इसका ट्रेलर कब रिलीज होगा। 22 साल बाद अनिल शर्मा गदर 2 के साथ तारा सिंह को वापस ला रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स गदरः एक प्रेम कथा में को फिर से वर्ल्डवाइड रिलीज करने वाले है। हालांकि इसमें कुछ डिजिटल सुधार किया जाएगा। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर जहां 1947 में भारत के बंटवारे के दर्द को बयां करती हैं, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा। बताया गया है कि इस फिल्म को 15 जून को ही रिलीज किया जाएगा। इसी तारीख को गदर 22 साल पहले रिलीज किया गया था।