Site icon Khabribox

यूट्यूब से देखकर बनाया लौकी का जूस, पीने के बाद हुई मौत, जानें कैसे पहचानें जहरीली लौकी और बचाव के तरीके

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कुछ समय पहले एमपी के इंदौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

लौकी का जूस पीने से बिगड़ी तबीयत

मिली जानकारी के अनुसार यहां एक युवक धर्मेंद ने यूट्यूब के माध्यम से अपने हाथ के दर्द को ठीक करने के लिए लौकी के जूस बनाने की विधि को सीखा। उसके बाद युवक ने लौकी का जूस पिया। इसके बाद उसे उल्टी-दस्त होने लगे।‌पीने के कुछ ही देर बाद धर्मेंद्र की तबीयत अचानक से खराब होने लगी। इसके बाद उसे परिजन इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। मगर काफी देर हो जाने के कारण इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

शरीर के लिए फायदेमंद होती है लौकी

वैसे लौकी शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है। मगर, किन्ही कारणों के चलते लोकी में ऐसा कोई पदार्थ रहता है, जिसके कारण वह जहर का भी काम कर सकती है। जिस लौकी का उपयोग धर्मेंद्र ने जूस बनाने में किया हो। शायद उस लौकी में कोई जहरीली पदार्थ हो और उसी के कारण उसकी मौत हो गई हो।

लौकी कैसे ले सकती है जान-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICMR की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लौकी अगर स्वाद में कड़वी हो तो ऐसी लौकी से जान जा सकती है। स्वाद में कड़वी लौकी में कुकरबिटासिन नामक केमिकल पाया जाता है। यह केमिकल शरीर में जाने के 5 मिनट के अंदर ही असर दिखाने लगता है। यह केमिकल खून के साथ शरीर में जहां जहां पहुंचता है वहां के अंगों को फेल कर देता है। और इस तरह मल्टीपल ऑर्गन फैलियर होने की वजह से इंसान की मौत हो जाती है।

कैसे पहचाने जहरीली लौकी

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लौकी खरीदते समय या घर लाकर पकाने या जूस निकालने के पहले एक छोटा टुकड़ा काटकर चखें अगर कड़वा स्वाद आए तो तुरंत थूक कर फेंक दे। क्योंकि थोड़ी मात्रा में भी इस तरह की लौकी का सेवन खतरनाक साबित हो सकता है। बाजार में मिलने वाले लौकी के जूस को भी पहले थोड़ा सा चख कर देखें अगर स्वाद में कड़वा ना हो तो ही पीए, कड़वा होने पर उस जूस का सेवन ना करें।

Exit mobile version