गुम हुआ ‘रेडियोएक्टिव कैप्सूल’, है बेहद ख़तरनाक, छूने से हो सकती है गंभीर बीमारी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में एक कैप्सूल के खोने से हाहाकार मची हुई है।

कैप्सूल खोने से मचा हाहाकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में एक छोटा सा सिक्के के आकार का ‘कैप्सूल’ देश के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यह कैप्सूल इतना खतरनाक है कि छूते ही कैंसर घातक बीमारी होने का खतरा है। क्योंकि इस कैप्सूल में रेडियोएक्टिव पदार्थ भरा हुआ है। इसे लेकर सुरक्षाबल और रिसर्च की टीम गहन तलाशी में जुटी हुई है।

तलाशी अभियान जारी

बताया गया है कि यह कैप्सूल इसी महीने यानी 10 से 16 जनवरी के बीच ट्रक से खनन साइट पर ले जाते समय न्यूमैन शहर और पर्थ सिटी के बीच कहीं गिर गया था। जिसके बाद से इसकी तलाशी की जा रही है।