जरूरी खबर: 01 अगस्त से बदल जाएंगे बैंकों के यह नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें

बैंक से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। जिसका आम जनता पर काफी असर‌‌ पड़ने वाला है। जी हां 01 अगस्त से बैंकों में कुछ बदलाव होने वाला है। 01 अगस्त से बैंकिंग सिस्टम से जुड़े हुए कई नियम बदलने वाले हैं। जिसका आम जनता पर काफी असर‌‌ पड़ेगा।

बदलेंगे यह नियम-

जिसमें चेक के क्लीयरेंस को लेकर आरबीआई की गाइडलाइंस का पालन करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने चेक भुगतान के नियम में कुछ बदलाव किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को कहा है कि 1 अगस्त से 5 लाख या उससे अधिक अमाउंट वाले चेक के भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम अनिवार्य होगा। इसके अभाव में चेक पेमेंट नहीं किया जाएगा। जिसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को सूचित कर दिया है कि एक अगस्त से पांच लाख रुपये या उससे अधिक के अमाउंट वाले चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है। इसके तहत चेक जारी करने वालों को चेक से जुड़ी जानकारी बैंक को SMS, नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल ऐप से देनी होगी। इसके बाद ही चेक क्लीयर हो पाएगा। अगर को कई चेक जारी करता है, तो उसका नंबर, पेमेंट की राशि और पेमेंट पाने वाले का नाम समेत कई जानकारियां बैंक को उपलब्ध करानी होंगी।

पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरूआत-

रिजर्व बैंक ने बैंकिंग फ्रॉड को रोकने के लिए साल 2020 में चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत की थी. इस सिस्टम के जरिए चेक के माध्यम से भुगतान 50,000 से अधिक के भुगतान के लिए कुछ अहम जनाकारियों की जरूरत पड़ती है। इस सिस्टम के अनुसार SMS, बैंक के मोबाइल ऐप या फिर एटीम के जरिए चेक जारी करने वाले व्यक्ति को चेक से जुड़ी कुछ जानकारियां बैंकों को देनी होती हैं। फिर इस जानकारी को चेक के भुगतान के समय डिटेल्स से वेरिफाई किया जात है। अगर सभी डिटेल्स सही पाए जाते हैं, तभी चेक का भुगतान किया जाता है।

इतने दिन बंद रहेंगे बैंक-

जिसमें अगस्त महीने में त्योहारों और छुट्टियों के चलते अलग-अलग राज्यों में बैंक अवकाश करीब 13 दिन रहेगा। अगस्त माह में स्वतंत्रता दिवस 2022, रक्षाबंधन 2022, जन्माष्टमी 2022 और गणेश चतुर्थी 2022 जैसे बड़े त्योहार हैं। इसलिए यदि आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो पहले ही निपटा लें।