देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 156 ग्राम वजनी सोने की प्रतिमा बनाई गई है।
पीएम नरेन्द्र मोदी की सोने की प्रतिमा
यह प्रतिमा गुजरात में सूरत शहर के एक जौहरी ने हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत की खुशी में बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि इस मूर्ति को बनाने में 20 से 25 लोगों की टीम ने 3 महीने की मेहनत की है। इस मूर्ति की कीमत करीब 11 लाख रुपये है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्रतिमा
इस संबंध में आभूषण निर्माता कंपनी ‘राधिका चेन्स’ के मालिक बसंत बोहरा ने कहा है कि पिछले साल दिसंबर में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 156 सीट पर जीत दर्ज की। कई लोग मोदी की इस प्रतिमा को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं, लेकिन जौहरी ने अभी तक इसे बेचने का फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इसकी कोई कीमत तय नहीं है, क्योंकि यह अभी बिक्री के लिए नहीं है।’’ सोशल मीडिया पर भी इस प्रतिमा की विडियो वायरल हो रही है।