IND vs WI: टीम इंडिया की तीसरे वनडे में धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को हराकर 3-0 से जीती सीरीज

क्रिकेट से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराया। भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

टीम इंडिया के शुभनम गिल ने बनाए नाबाद रन-

भारत की पारी के 24 ओवर पूरे होने के बाद बारिश के कारण मैच रुका और मुकाबले को 40 ओवर का कर दिया गया। दूसरी बार भारतीय पारी के 36 ओवर पूरे होने के बाद बारिश आई और मेहमान टीम की पारी को यहीं तीन विकेट पर 225 रन के स्कोर पर समाप्त कर दिया गया। वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला। गिल ने 98 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान शिखर धवन (58) के साथ पहले विकेट के लिए 113 जबकि श्रेयस अय्यर (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। दोनों टीमों के बीच (WI vs IND) सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया, जहाँ इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 119 रनों से अपने नाम किया।