आज की परिस्थिति को ध्यान में रखिए और किसी भी हाल में धर्म मत छोड़िए- मोहन भागवत

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने जातिवाद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

ईश्वर सत्य है वह हर जगह विद्यमान है- मोहन भागवत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने बयान में उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा यह कहा कि मेरे लिए तो सभी लोग एक हैं। उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ईश्वर सत्य है और वह हर जगह विद्यमान है। कोई भी नाम हो, योग्यता हो या पद हो। कोई भी अंतर नहीं है। कुछ पंडितों ने शास्त्रों के नाम पर गलत जानकारी दी। हम जाति श्रेष्ठता के नाम पर भ्रमित हो गए। इस भ्रम को अलग रखना होगा।’

अपने धर्म को किसी भी हाल में मत छोड़िए

अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा कि ‘सत्य, करुणा, अंतर पवित्र, सतत परिश्रम और चेष्टा का मंत्र संत रविदास ने समाज को दिया। आज की परिस्थिति को ध्यान में रखिए और किसी भी हाल में धर्म मत छोड़िए। संत रविदास समेत जितने भी बुद्धजीवी हुए, उन सभी का कहने का तरीका कुछ अलग-अलग रहा लेकिन मकसद तो हमेशा एक था- धर्म से जुड़े रहिए।’ इसे कभी मत छोड़िए।