उत्तराखंड: क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद शेयर की पहली तस्वीर, लिखी यह पोस्ट

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद अब रिकवरी कर रहे हैं।

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट के बाद पहला पोस्ट

उत्तराखंड में 30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पहली तस्वीर शेयर की है। ऋषभ पंत ने जो तस्वीर साझा की है उसमें वो बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। उनके एक पैर में अभी सूजन है।

कैप्शन में लिखी यह बात

ऋषभ पंत इलाज के बाद घर वापस लौट आए हैं। वह पहाड़ों में परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं। ऋषभ पंत ने जो तस्वीर साझा की है उसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, एक कदम आगे की ओर, एक और मजबूत कदम, एक बेहतर कदम(वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप स्ट्रॉन्गर, वन स्टेप बेटर)।