बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैम्पियनशिप 2023: भारत ने यूएई को 5-0 से हराया, चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

खेल जगत से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ यूएई में आयोजित एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में युवा शटलर लक्ष्य सेन की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

यूएई को 5-0 से परास्त कर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत

यह चैंपियनशिप प्रतियोगिता यूएई में आयोजित की गई है। जिसमें अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन की अगुवाई में भारतीय टीम ने यूएई को 5-0 से हराकर क्वार्टर फानइल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस संबंध में उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि पुरुष एकल वर्ग में लक्ष्य सेन ने देव विष्णु को सीधे सेटों में 21-16 व 21-12 से 31 मिनट में परास्त किया।

खेल‌ प्रेमियों ने जताई खुशी

भारतीय टीम की शानदार जीत पर लक्ष्य के गृह क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। टीम की उपलब्धि पर उत्तराखंड स्टैट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी अरूण बग्याल, गोकुल मेहता, प्रशांत जोशी, डीके जोशी, डॉ. संतोष बिष्ट, जगमोहन फर्त्याल, हरीश कनवाल, राजेंद्र राणा, मनोज सिंह पवार, यशवंत पवार समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई‌ है।

दुबई में आयोजित हो रही चैंपियनशिप प्रतियोगिता

दरअसल दुबई में आयोजित बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम ने बुधवार को दूसरे टाई में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 14 फरवरी से दुबई में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कुल 17 टीमें हिस्सा ले रहीं है। दुबई में बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 में ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में लक्ष्य सेन, आकाशी कश्यप और भारत की तीन युगल टीमों के रूप में यूएई को 5-0 से हराया।‌ इस जीत ने भारत को ग्रुप बी में शीर्ष-दो स्थान और क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करने और ग्रुप ए के विजेताओं से बचने के लिए भारत को गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम चैंपियन मलेशिया को हराना होगा।