आज हम आपको नाखून और बालों से संबंधित जानकारी बताएंगे। वहीं धर्म-शास्त्रों में भी नाखून और बालों को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं।
ज्योतिष शास्त्र में कहीं यह बात
एक मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बाल और नाखून का संबंध शनि से होता है. यदि नाखून और बालों को साफ नहीं रखा जाए तो शनि देव नाराज हो जाते हैं और अशुभ फल देने लगते हैं। इससे जीवन में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए नाखूनों की साफ-सफाई से लेकर नाखून काटने के दिन और समय को लेकर सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। वरना जातक को गरीबी में दिन काटने पड़ते हैं।
रविवार को काटे नाखून
जिसमें यह भी बताया गया है कि नाखून काटने को लेकर ज्योतिष शास्त्र में बताया है कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कभी भी नाखून नहीं काटना चाहिए। ऐसा करने से मंगल, गुरु और शनि ग्रह अशुभ फल देने लगते हैं। मंगल कमजोर होने से विवाह, धन-संपत्ति, साहस में कमी जैसी समस्याएं होती हैं। वहीं नाखून काटने के लिए सबसे शुभ दिन रविवार होता है। इस दिन नाखून काटने से गरीबी दूर होती है। व्यक्ति को कभी पैसों की कमी नहीं होती है, साथ ही जीवन में हमेशा सकारात्मकता रहती है। साथ ही नाखून हमेशा दिन के समय काटें।
कोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित बताई गई है। जिसको लेकर खबरी बाॅक्स इसकी पुष्टि नहीं करता है।