उत्तराखंड की आईपीएस रचिता जुयाल अब अल्मोड़ा जिले की एसएसपी नियुक्त हुई है। वह उतराखंड में गवर्नर ADC तैनात रही है।
आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल
रचिता जुयाल हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है। रचिता जुयाल ने 2015 में UPSC क्लियर किया था। इसके बाद वो आईपीएस बनीं। उनके पिता भी पुलिस विभाग में थे। पिता की देखा-देखी में उन्होंने भी पुलिस सेवा में आने का मन बनाया। साल 2015 में उन्होंने UPSC क्लियर किया और आईपीएस अधिकारी बन गईं।
सामाजिक कार्यों में है दिलचस्पी
सामाजिक कार्यों में काफी दिलचस्पी है। पुलिस सेवा में आने के बाद भी उन्होंने अपने इस शौक को जीवित रखा है। यही कारण है कि वे कई एनजीओ की मदद भी लगातार करती रहती हैं।
सोशल वर्क कर रहे लड़के से हुआ था प्यार, किसी सुपरहिट फिल्म से कम नहीं है लव स्टोरी
IPS रचिता और फिल्म डायरेक्टर यशस्वी की शादी पिछले साल हुई है। यशस्वी फेसम डांसर, कोरियोग्राफर और टेलीविजन होस्ट राघव जुयाल के भाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें सोशल वर्क में काफी दिलचस्पी थी। वो कई एनजीओ की मदद कर रही थीं। इसी बीच उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई। हालांकि, वो उन्हें पहले से नहीं जानती थीं। लेकिन काम के दौरान दोनों में अच्छी बातचीत होने लगी। और आगे चलकर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। यशस्वी से उनकी मुलाकात कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सोशल वर्क करते हुई थी। रचिता खुद इस दौरान लोगों की मदद करने में जी जान से जुटी थीं, वहीं एनजीओ के कई कार्यक्रमों में वे शिरकत करती थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात यशस्वी से हुई। जिसके बाद दोनों पिछले साल शादी कर ली।