देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बीते रविवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने उन्हें दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है।
आज कोर्ट में हुई पेशी
इस केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष सिसोदिया को आज सोमवार दोपहर 3:10 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। करीब 30 मिनट की सुनवाई के बाद CBI की रिमांड की मांग पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। दिल्ली शराब नीति केस में जांच एजेंसी ने सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया।
चार मार्च तक सीबीआई रिमांड में रहेंगे मनीष सिसोदिया
जिसके बाद अब मनीष सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे। सीबीआई की टीम ने कोर्ट में कहा था कि आबकारी घोटाले में अभी सिसोदिया से पूछताछ करनी है और इस मामले में डिटेल जानकारी चाहिए।