Bank Holidays: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

मार्च का महीना आज से शुरू हो गया है। जिसमें बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। मार्च 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे और इनमें वीकेंड भी शामिल है।

⏩⏩ मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 12 दिन बंद रहेंगे।

⏩⏩मार्च 2023 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

✅3 मार्च चापचर कुट

✅5 मार्च रविवार

✅7 मार्च होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा

✅8 मार्च धुलेटी/डोलजात्रा/होली/याओसंग दूसरा दिन

✅9 मार्च होली

✅11 मार्च माह का दूसरा शनिवार

✅12 मार्च रविवार

✅19 मार्च रविवार

✅22 मार्च गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चीराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/प्रथम नवरात्र

✅25 मार्च चौथा शनिवार

✅26 मार्च रविवार

✅30 मार्च श्री राम नवमी