तुर्की-सीरिया के बाद अब यहां आया भयंकर भूकंप, भारी नुकसान की आशंका

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। कुछ समय पहले तुर्की-सीरिया में भूकंप से भारी तबाही मची। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

फिलीपींस में आया भूकंप

जिसके बाद अब फिलीपींस के मनीला में आज मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के यह झटके स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे महसूस हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा। इस संबंध में मारगुसन आपदा कार्यालय के एक कर्मचारी ने एएफपी को कहा है कि अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की खबरों की कार्रवाई करने में लगे हुए है। अभी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। नुकसान होने की संभावना हो सकती है।