कच्चे तेल के दामों में आई गिरावट, जानें पेट्रोल-डीजल के नये रेट, जानें घटे या बढ़े

आज हम आपको पेट्रोल डीजल के दामों की जानकारी दे रहे हैं। देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के नये रेट्स सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए जाते हैं।

पेट्रोल डीजल के दाम

आज 09 मार्च को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट के बाद यह 76.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में आज 0.76 फीसदी की कमी दर्ज की गई है और यह 82.66 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रतिदिन 6 बजे बदलती है कीमत

पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।