देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अपने सपनों को लेकर जुनून हो तो मंजिल मिल ही जाती है। यह बात साबित कर दिखाई है एथलीट दादी ने।
दादी का कमाल
जी हां उम्र को दरकिनार कर दिल्ली के नजफगढ़ के निकट मलिकपुर गांव निवासी भगवानी देवी एथलीट में कई पदक जीत चुकी है। यह दादी अब तक 95 पदक जीत चुकी हैं। जिसके बाद अब वह मार्च में पोलैंड में होने वाली वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में देश को पदक दिलाने के लिए दौड़ेंगी। यह दादी आज की युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन रही है।