क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है।
कोहली का शतक
यह चौथे दिन का खेल जारी है। यह मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जिसमें विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन दिखा। विराट कोहली ने अर्धशतक जमाकर फॉर्म में वापसी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में विराट के बल्ले से शतक निकला है। नवंबर 2019 के बाद विराट ने इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक लगाया। यह उनका 28 वां टेस्ट शतक है। इससे पहले विराट कोहली ने 23 नवंबर 2019 में टेस्ट में आखिरी शतक लगाया था। कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में विराट के बल्ले से सेंचुरी निकली थी। अब 3 साल 3 महीने और 17 दिन के इंतजार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट में शतक लगाया है।