देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते है। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।
संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए
इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीमारी को लेकर संशोधित दिशा-निर्देश जारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कहा गया है कि एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि जांच से कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि नहीं हो।
दी यह सलाह
इसके अलावा मंत्रालय ने शारीरिक दूरी बनाए रखने, बंद जगहों पर मास्क के इस्तेमाल, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने को कहा है। बीमारी के लक्षणों पर नजर रखने, शरीर के तापमान की जांच कराते रहे और ऑक्सीजन में उतार-चढ़ाव पर भी निगरानी रखने की सलाह दी है। सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है।