उत्तराखंड: 08 अगस्त को वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आठ अगस्त को वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती है। इस अवसर‌ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित-

उत्तराखंड में हर साल की तरह इस वर्ष भी आठ अगस्त को वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। जिसमें प्रदेश में तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए अब तक कुल 120 और आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए 62 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए मिले आवेदन-

अल्मोड़ा- 14, बागेश्वर-11, चंपावत -10, चमोली-4, देहरादून -15, हरिद्वार-9, नैनीताल-16, पौड़ी-4, पिथौरागढ़-17, रुद्रप्रयाग-2, टिहरी गढ़वाल-1, ऊधमसिंह नगर-11, उत्तरकाशी-6, कुल-120 आवेदन प्राप्त हुए।

आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए मिले आवेदन-

अल्मोड़ा- 3, बागेश्वर-6, चंपावत -3, चमोली-2, देहरादून -6, हरिद्वार-4, नैनीताल-4, पौड़ी-8, पिथौरागढ़-4, रुद्रप्रयाग-2, टिहरी गढ़वाल-7, ऊधमसिंह नगर-7, उत्तरकाशी-6 आवेदन प्राप्त हुए।