आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज शुक्रवार 14 अप्रैल को आईपीएल में एक मुकाबला खेला जाएगा।
इन दो टीमों का होगा मुकाबला
आज 14 अप्रैल 2023, शुक्रवार को आईपीएल में एक मैच खेला जायेगा, जो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जायेगा। यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा और हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम होंगे।
कल के मुकाबलों के नतीजे
वहीं बीते कल 13 अप्रैल को पंजाब और गुजरात के बीच मैच में सबसे पहले गुजरात की टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम ने बढ़िया शुरुआत की, जिसमें पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये। मैच में पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन मैथ्यू शोर्ट ने बनाये, जिन्होंने 24 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। इसके बाद बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत पंजाब से बढ़िया रही, जिसमें गुजरात की टीम ने 20 ओवर से पहले ही मात्र 3 विकेट के नुकसान पर अपने टारगेट को चेस कर लिया, इसमें सबसे ज्यादा रन गुजरात के लिए शुभमन गिल ने बनाये, जिन्होंने 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। गुजरात ने यह मैच 6 विकेट से जीता।