IPL 2023: आईपीएल में आज खेलें जाएंगे दो मुकाबले, देखें शेड्यूल

आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हुआ है। आज रविवार 16 अप्रैल को आईपीएल में दो मुकाबले खेलें जाएंगे।

इन दो टीमों का होगा मुकाबला

आज 16 अप्रैल 2023, रविवार को आईपीएल में कुल दो मैच खेले जायेंगे, जिसमें पहला मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा, यह मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, इसके बाद दूसरा आईपीएल शाम को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा, जो शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा। इन मैचों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तानं नितीश राणा, गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन होंगे।

कल के मुकाबलों के नतीजे

बीते कल 15 अप्रैल 2023 को आईपीएल में 2 मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला गया। यह मैच ऍम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया। बैंगलोर की टीम ने यह मैच 23 रन से जीता। और इसके बाद दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स की टीम के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। पंजाब किंग्स ने यह मैच 2 विकेट से जीता।