तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने तोड़े कई रिकार्ड्स, बेस्ट सिटकॉम कॉमेडी शो के लिए हुआ नॉमिनेट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो‌ की आज भी पॉपुलैरिटी बनी हुई है। हर उम्र के लोग इस शो‌ को देखना पसंद करते हैं। इस शो ने अब तक कई रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं।

यह शोज़ बेस्ट सिटकॉम कॉमेडी केटेगरी के लिए नॉमिनेट

वहीं अब अप्रैल 25, 2023 में होने वाले इंडियन टेली अवार्ड्स में भी सोनी सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बेस्ट सिटकॉम कॉमेडी शो के लिए नॉमिनेट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो के साथ और 3 शोज को भी इस अवार्ड्स शो में नॉमिनेट किया गया है। इसमें वागले की दुनिया, भाभी जी घर पर है और मैडम सर जैसे शोज भी बेस्ट सिटकॉम कॉमेडी केटेगरी में नॉमिनेट हैं।