युवाओं के लिए जरूरी खबर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने किया ऐलान, फ्रेशर्स को हायर करेगी कंपनी

युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। एक्सपोर्टर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने बड़ा ऐलान किया है। जिसमें कंपनी ने कहा है कि वह फ्रेशर्स को कंपनी में हायर करेगी।

युवाओं के लिए अच्छी खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटी एक्सपोर्टर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज फ्रेशर्स को बड़ी खुशखबरी देने वाला है। जिसमें कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2023-24 में 40 हजार फ्रेशर्स को हायर करने की है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 44 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग की। इसके अलावा अनुभवी प्रफेशनल्स की रिकॉर्ड हायरिंग की गई है। कंपनी ने कहा कि जितने भी फ्रेशर्स को ऑफर किया गया है, उन्हें कंपनी की तरफ से नौकरी जरूर मिलेगी।