नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। इसरो विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने एक भर्ती नोटिफकेशन जारी किया है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसरो ने टेक्नीशियन-ए, ड्राफ्ट्समैन-बी और रेडियोग्राफर-ए के 49 पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह भर्ती अभियान 49 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 43 रिक्तियां तकनीशियन-ए के पद के लिए हैं, 5 रिक्तियां ड्राफ्ट्समैन-बी के पद के लिए हैं, और 1 रिक्ति रेडियोग्राफर के पद के लिए है।
जानें आवेदन की अंतिम तिथि
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मई से शुरू होगी। वहीं, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 18 मई है।
देखें वेबसाइट
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक है, वे आधिकारिक वेबसाइट www.vssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।