वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन, रचा इतिहास, जीते तीन मेडल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है।

भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीन मेडल जीतकर रचा इतिहास

भारतीय मुक्केबाजों ने उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकन्द (Tashkent) में जारी पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर तीन मेडल जीते हैं। इसके साथ ही भारत ने तीन मेडल जीत इतिहास रच दिया है।

भारत ने जीते तीन मेडल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया, मोहम्मद हुसामुद्दीन और निशांत देव ने एक ही दिन में तीन मेडल जीते। 51 किलोग्राम वर्ग में दीपक, 57 किलोग्राम वर्ग में हुसामुद्दीन और 71 किलोग्राम वर्ग में निशांत गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने से चूक गए। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबलों में भाग्य ने तीनों भारतीय मुक्केबाजों का साथ नहीं दिया। निशांत और दीपक ने ब्रॉन्ज जीता। हुसामुद्दीन को चोट के कारण विरोधी को वॉकओवर देना पड़ा। उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा।