Whatsapp पर आया नया फीचर ‘चैट लॉक’, निजी बातें होंगी सुरक्षित, जानें कैसे होगा एक्टिव

Whatsapp में एक कमाल‌ का फीचर आने वाला है। यूजर्स को यह काफी पसंद भी आएगा। Whatsapp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर बदलाव करता रहता है।

चैट लॉक फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा कंपनी ने व्हाट्सएप में नया फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को पासवर्ड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके खास चैट को लॉक करने की अनुमति देता है। इस फीचर को चैट लॉक नाम दिया गया है। यह फीचर बातचीत को लॉक करने के अलावा चैट को एक अलग फोल्डर में स्टोर करेगा। साथ ही यह नोटिफिकेशन में नाम और वास्तविक संदेश को भी गुप्त रखेगा। लॉक किए गए चैट को केवल प्रमाणीकरण (Authentication) के बाद ही देखा जा सकेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर किसी चैट पर टैप करना है। इसके बाद चैट लॉक का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक पर आप इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं। अब लॉक चैट को देखने के लिए, यूजर्स को अपने इनबॉक्स को नीचे खींचने और अपना फोन पासवर्ड दर्ज करने या अधिकृत बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी।

मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

इस संबंध में व्हाट्सएप के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में चैट लॉक फीचर लॉन्च किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, व्हाट्सएप में नए लॉक्ड चैट आपकी बातचीत को और अधिक निजी बनाएंगे। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों फोन पर मिलेगा