क्रूरता की हदें पार, 12 साल की बच्ची को आए पीरियड्स तो हैवान बना भाई, पीट-पीटकर ले लीं जान

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर‌ महाराष्ट्र से सामने आई है।

बहन की बेरहमी से की पिटाई, हुई मौत

यहां एक भाई ने शक में अपनी बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी। भाई-बहन का रिश्ता बहुत सुंदर रिश्ता माना जाता है। बहन भी भाई को राखी बांधती है ताकि उसका भाई हर तरह की बुरी बला से उसे बचाएं। लेकिन जब भाई ही हैवान बन जाए। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक भाई ने अपनी बीवी के उकसाने पर अपनी ही छोटी 12 साल की बहन को पीट-पीट कर मार डाला। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 साल की छोटी बच्ची को पहली बार पीरियड आए थे। उसे यह पता भी नहीं था कि आखिर यह पीरियड होते क्या है। पीरियड्स में आए खून को देखकर उस मासूम सी बच्ची का 30 साल का भाई भड़क गया। उसे लगा कि उसकी छोटी सी बहन किसी के साथ शारीरिक संबंध बना कर आई है और इसी वजह से उसके शरीर से खून निकल रहा है। इस बात को लेकर उसने उस छोटी सी बच्ची को बंधक बना दिया और 3 दिनों तक पीटता रहा। वह बेचारी रोती-चीखती चिल्लाती रही लेकिन बेरहम भाई को उस पर जरा भी तरस नहीं आया। उसने इतना पीटा कि उस बेचारी की मौत ही हो गई।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि पत्नी के उकसाने पर भाई ने बहन के साथ मारपीट की। दरअसल उस शख्स ने पहले अपनी बीवी से ही उस 12 साल की बहन के शरीर से खून आने की वजह पूछी थी। इस पर युवक की पत्नी ने उसे सही बताने के बजाय बच्ची के भाई को और ज्यादा उकसा दिया और वह हैवान की तरह उसे पीटता रहा। बच्ची के माता-पिता गांव में रहते हैं और वह यहां शहर में भाई के साथ रहती थी। आरोपी भाई गार्ड की नौकरी करता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पत्नी से पूछताछ की।