नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने हवलदार के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जिसमें इस भर्ती के जरिए कुल 12 पदों को भरा जाएगा। यह पद स्थाई तौर पर इसकी बेंगलुरु यूनिट के लिए उपलब्ध हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से SSLC यानी 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट पास करना होगा। जो बैंगलोर में होगी। फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट क्वालिफाई करने वालों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
देखें वेबसाइट
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार BEL की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 6 जून, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।