देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस ने काफी कहर बरपाया। इसमें बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
WHO की चेतावनी
जिसके बाद अब कोरोना वायरस से भी खतरनाक वायरस के आने की चेतावनी दी गई है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा है कि दुनिया को एक ऐसे वायरस के लिए तैयार रहना चाहिए जो कोविड से भी घातक है। जिस पर उन्होंने कहा कि आने वाले वायरस से कम से कम 2 करोड़ लोग मारे जाएंगे।
नई महामारी का खतरा
WHO प्रमुख ने चेतावनी दी कि कोविड-19 महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है। कोविड के बाद एक और महामारी होने का खतरा है। जो बीमारी और मृत्यु के नए उछाल का कारण बन सकता है। ये कोविड से भी घातक हो सकती है और अधिक जिंदगियों को अपनी चपेट में ले सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया को इसके लिए तैयार होना चाहिए और किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए बाध्य होना जरूरी है।