देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते है। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। नए संसद भवन की बेहद खुबसूरत तस्वीरें सामने आई है।
आज 28 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्घाटन
नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है। इस नए संसद भवन का उद्घाटन आज 28 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसमें 25 राजनीतिक पार्टियां शिरकत करेंगी। संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 7:30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिसके बाद आखिरी में पीएम नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में रखी थी नये संसद की आधारशिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया संसद भवन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नई संसद की आधारशिला रखी थी। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने नए संसद भवन का निर्माण किया है। इस बिल्डिंग को चर्चित आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने डिजाइन किया है। परियोजना को पूरा करने की समय सीमा नवंबर, 2022 रखी गई थी लेकिन ये अब बनकर तैयार हुआ है।