बॉलीवुड जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। बाॅलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्लडी डैडी है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है।
ब्लडी डैडी का ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर सूट-बूट में एंट्री मारते हैं और लोगों को मारना शुरू कर देते हैं। इसके बाद रोनित रॉय और संजय कपूर की झलक देखने को मिलती है, जो इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। खून-खराबे और ड्रग्स के गैर कानूनी के धंधे के ईर्द गिर्द घूमती फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। शाहिद कपूर की ये फिल्म जियो सिनेमा पर 9 जून, 2023 को स्ट्रीम होगी।