भाई-बहन के अटूट प्रेम की दास्तां, बहन की मौत का लगा सदमा, जलती चिता में कूदकर भाई ने दी जान

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भाई-बहन का रिश्ता बहुत अटूट होता है। भाई हर मुश्किल घड़ी में अपनी बहन का साथ देने क वचन देता है। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं।

जलती चिता में कूदा भाई

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना इलाके में भाई-बहन के अटूट प्यार की कहानी हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां बहन की मौत से उसके चचेरे भाई को इतना गहरा सदमा लगा कि वह उसकी जलती चिता में कूद पड़ा। हालांकि उस समय तो लोगों ने उसे चिता से निकालकर बचा लिया। लेकिन इलाज के दौरान करीब 30 घंटे बाद उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

चचेरी बहन की मौत से लगा सदमा

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतका के परिजन हीरालाल भील ने बताया कि मांकियास निवासी सुखदेव के चाचा की बेटी की मौत हो गई थी। इससे सुखदेव सदमे में आ गया। वह गुमशुम हो गया। वहीं बीते गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया था। मोक्ष धाम में चिता को अग्नि देने के बाद परिवार के लोग और अन्य रिश्तेदार वहां बैठे थे। इसी दौरान सुखदेव पहले बाथरूम करने गया। उसके बाद अचानक बहन की जलती हुई चिता में कूद गया। जिसके बाद लोगों ने उसे निकाला और अस्पताल भर्ती कराया। लेकिन 30 घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया।