दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन, पद्मश्री’ और ‘महाराष्ट्र भूषण’ से हुई है सम्मानित

फिल्म जगत से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। हिंदी और मराठी सिनेमा में खास पहचान बनाने वाली दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना दीदी उर्फ ​​सुलोचना लाटकर का निधन हो गया है।

सुलोचना लाटकर का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुलोचना लाटकर ने 94 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका मुंबई के सुश्रुषा अस्पताल में निधन हो गया। सुलोचना की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब थी।

शानदार रहा सफर

उन्होंने 1943 में फिल्म जगत में अपनी शुरुआत की. उन्हें भालजी पेंढारकर से मार्गदर्शन मिला। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाईं। 1953-54 में सुलोचना की ‘भाभी की चूड़ियां’, ‘मीठ भाकर’, ‘शक्ति जौ’ बहुत लोकप्रिय रही। उन्होंने मराठी में 50 और हिंदी में 250 फिल्मों में काम किया है। सुलोचना दीदी को 1999 में ‘पद्मश्री’ और 2009 में ‘महाराष्ट्र भूषण’ से सम्मानित किया गया था।