देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते है। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म ने अपनी कहानी की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
जुलाई में होगी रिलीज
जिसके बाद अब इसी तरह की एक और मूवी का टीजर सामने आया है, जिस पर काफी बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म का नाम ’72 हूरें’ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का जो पहला लुक सामने आया है, उसमें इस्लामिक आतंकवाद से जुड़े कई चेहरे दिखाए जाते हैं। जिनमें- ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब, याकूब मेनन, मसूद अजहर और हाफिज सईद के चेहरों को दिखाया जाता है, जिन्होंने काफी आतंक मचाया था। इस टीजर के साथ एक आवाज आती है, जिसमें कहा जाता है कि तुमने जो जिहाद का रास्ता चुना है, वो रास्ता तुम्हें सीधे जन्नत में लेकर जाएगा। कुंवारी, अनछुई हूरें तुम्हारी होंगी हमेशा के लिए। संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म ’72 हूरें’ 7 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी।