आईआईटी कानपुर देहात में करेगा AI लेबोरेटरी की स्थापना, नया भविष्य का होगा सृजन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। युवाओं से जुड़ी खबर सामने आई है।

लेबोरेटरी की स्थापना के अनुबंध पर हस्ताक्षर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय में राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में आई आई टी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर और दून संस्कृति स्कूल झाझरा के संस्थापक निदेशक राजेश कालरा ( अध्यक्ष एशिया नेट न्यूज़ ) ने देहरादून में ए आई (ऑर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) लेबोरेटरी की स्थापना के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसे केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ऐतिहासिक कदम बताया है।

युवाओं के लिए सुविधा

साथ ही बताया गया है कि ए आई लेबोरेटरी में उत्तराखण्ड के सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले जनजातीय छात्र एवं अन्य युवाओं को प्रायः नगण्य फ़ीस पर एआई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे युवाओं के भविष्य का सृजन किया जाएगा।