दुखद: दिग्गज अभिनेता हरीश मैगन का निधन, फिल्म नमक हलाल और गोलमाल जैसी फिल्मों से बंटोरी थी लोकप्रियता

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। फिल्म जगत से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दी श्रद्धांजलि

फिल्म अभिनेता हरीश मैगन का एक जुलाई को निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नमक हलाल’ और ‘गोल माल’ जैसी फिल्में कर चुके दिग्गज अभिनेता हरीश मैगन का 76 साल की उम्र में निधन हुआ। हरीश मैगन की मौत की वजह की जानकारी नहीं मिली है। उनके निधन पर इंडस्ट्री जगत के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

हरीश मैगन ने इन फिल्मों में किया काम

हरीश मैगन का जन्म 6 दिसंबर 1946 को हुआ। उन्होंने पुणे FTII से ग्रेजुएशन किया था। वह 1974 बैच के स्टूडेंट थे। हरीश मैगन ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने छोटी लेकिन अहम रोल निभाए। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘नमक हलाल’, ‘चुपके चुपके’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खुशबू, इनकार, ‘गोल माल’ और ‘शहंशाह’ सहित अन्य हैं। वह आखिरी बार 1997 में फिल्म ‘उफ्फ ये मोहब्बत’ में नजर आए थे।