अमेरिका के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई जाएगी हिन्दी भाषा, मिला प्रस्ताव

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। हिन्दी भाषा का काफी महत्व है। अब हिन्दी भाषा अमेरिका के स्कूलों में भी पढ़ाई जाएगी।

अगले साल सितंबर से हिंदी भाषा की पढ़ाई हो सकती है शुरू

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइडेन प्रशासन को अमेरिकी स्कूलों में हिंदी पढ़ाने का प्रस्ताव मिला है। जिसे सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के संगठन एशिया सोसायटी (AS) और इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट (IAI) से जुड़े 100 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति बाइडेन को इस बारे में प्रस्ताव सौंपा है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसमें 816 करोड़ रुपए के फंड से एक हजार स्कूलों में हिंदी की पढ़ाई शुरू होगी। माना जा रहा है कि बाइडेन का भारत के प्रति सकारात्मक रुख और अगले साल राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी।