टमाटर के दामों में भारी उछाल, अदरक, मिर्च व लहसुन भी खा रहे भाव

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इन दिनों बाजार में टमाटर के भाव काफी बढ़े हुए हैं। कुछ दिनों पहले तक 20 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 100 से 140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

टमाटर के बढ़ते भाव

जिससे गृहणियों की रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है। देश के कई राज्यों में टमाटर 100 से 140 रुपये किलो बिक रहे हैं। बढ़ी कीमतों के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण धनिया, मिर्च, अदरक, टमाटर, तोरई, लहसुन महंगा होने से रसोई का बजट बिगड़ गया है।